News
हापुड़ में सेल्फी विद सकोरा अभियान का हुआ उद्घाटन
हापुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा चल रहा सेल्फी विद सकोरा अभियान के उपलक्ष में आज मंगलवार को दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में सेल्फी विद सकोरा अभियान का उद्घाटन किया गया। जिसमें विकासार्थ विधार्थी उद्घाटन स्मपन हुआ। जिसमे कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डा.मनोज(प्रधानाचार्य), व डा. ऋषिपाल (उप प्रधानाचार्य) रहे,एवम जिला संगठन मंत्री सुमित ठाकुर,प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा, नगर अध्यक्ष मीनू चौधरी, देवांश चौहान, कार्तिक गौड़, अनुज वर्मा,आदित्य अग्रवाल,बिट्टू जाटव, प्रियांशु वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5 Comments