fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ में तीन लोकसभा क्षेत्रों की  होगी मतों की गिनतीः 14-14 टेबल लगाई गईं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार जून की सुबह आठ बजे से होगी काउंटिंग

हापुड़।

मेरठ-हापुड़, गाजियाबाद- धौलाना औरअमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट पर निर्वाचित होने के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। जिनका भाग्य तीनों सीटों के 6 लाख 88 हजार 369 मतदाताओं ने 26 अप्रैल को 1048 ईवीएम में कैद कर दिया था। मंगलवार चार जून को ईवीएम से प्रत्याशियों की किस्मत खुलनी शुरू होगी। सबकुछ ठीक रहा तो दोपहर करीब दो बजे तक तीनों सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी।

नवीन मंडी में चार जून को मतगणना होगी। चार जून की सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और 8 बजे मतगणना शुरू होगी। गढ़‌मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर सबसे कम 27 राउंड में मतगणना कराई जाएगी।

 मतगणना के दिन नवीन मंडी के गेट नंबर तीन (एनएच- नौ बाईपास गढ़-दिल्ली रोड) से प्रत्याशी और एजेंट एंट्री करेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा कराए जाएंगे। 

 भीषण गर्मी एवं लू आदि से बचाव के लिए समस्त आवश्यक दवाओं का प्रबंध रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और सुबह छह बजे से निर्बाध बिजली व्यवस्था के लिए एक सहायक अभियंता व दो अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

रुट डायवर्जन रहेगा

मतगणना स्थल पर जाने के लिए गढ, हापुड़ तथा धौलाना विधानसभा की मतगणना के लिए जाने वाले सियासी दलों के नेता एवं एजेंटों का प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी तीन सुरक्षा चक्र को पार करके अंदर जाएंगे। इसके अलावा शहर से गढ़ रोड के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिले की तीन विधानसभाओं की 14-14 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी। धौलाना की 30 और गढ़मुक्तेश्वर की 27 राउंड में मतगणना कराई जाएगी। इस हिसाब से सबसे पहले गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का रिजल्ट आ सकता है।

सबसे अंत में धौलाना क्षेत्र की होगी मतगणना

जिले की तीन विधानसभाओं में सबसे कम यानी 27 राउंड गढ़मुक्तेश्वर में होंगे। ऐसे में सबसे पहले नतीजा गढ़मुक्तेश्वर का आएगा। जबकि धौलाना में सबसे ज्यादा 30 राउंड होंगे, इसलिए सबसे अंत में धौलाना का नतीजा आने की संभावना है। इसलिए दूसरे नंबर पर हापुड़ का रिजल्ट सामने आ सकता है।

        वही सट्टा बाजार भी गर्मा गया है। जनता सिर्फ टी.वी चैनलों के माध्यमों से हो रहे एग्जिट पोल पर विश्वास करते हुए जगह जगह जमघट लगाये यही चर्चा उनकी जुबां बनी हुई है। अब देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी,मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद साफ हो जायेगा। वही उच्च पदों में आसीन अधिकारी अपनी मलाईदार कुर्सी को बचाने के लिए या पाने के लिए भाजपा कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों से संपर्क करने में जुट गये है।

           उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि तीनों विधान सभा में 5-5 वीपीपैट की गणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं दिया जायेगा। साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं बैलेट से डाली गये मतों की गणना सबसे पहले की जायेगी।

—-

गर्मी से बचाव को लगाये जायेंगे बड़े कूलर

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को गर्मी से बचाव के लिए मतगणना स्थल पर 45 बड़े कूलर लगाये जा रहे है। इसके अलावा अधिकारियों के लिए दो एसी लगवाये जा रही है।

—————–

एजेंटों को गेट नंबर 3 से मिलेगा प्रवेश

बताया गया कि प्रत्याशी के एजेंटों को मतगणना स्थल पर जाने के लिए मंडी स्थल के गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा एजेंटों के मोबाइल फोन ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी।

—————

नवीन मंडी स्थल पर रहेगा भारी पुलिस बल तैनात

एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कल 4 जून को नवीन मंडी मतगणना स्थल के तीनों प्रवेश द्वारा भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। बिना पास के मतगणना स्थल पर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

—————–

मंगलवार को सब्जी व फल मंडी रहेगी बंद

मंडी समिति सचिव ने नीलिमा गौतम बताया कि मंगलवार को होनी वाली मतगणना के मद्देनजर 4 जून को नवीन सब्जी व फल मंडी बंद रहेगी। जिसकी सूचना सभी फल व सब्जी के आढ़तियों को दे दी गयी है।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page