हापुड़ पुलिस ने किया नौ वारन्टियों को किया गिरफ्तार
हापुड़ ।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर व बाबूगढ पुलिस द्वारा 9 कुल वारन्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार वारंटी यासीन पुत्र गनी निवासी मजीदपुरा कस्वा व थाना हापुड , नरेश पहाडी पुत्र जयपाल सिंह निवासी मौ०शम्भूपुरा कस्वा व थाना हापुड , अमन उर्फ रुस्तम पुत्र राशिद निवासी काजीवाडा, धौलाना , भूरे पुत्र मुरारी निवासी गांधी विहार रेलवे स्टेशनके पास थाना हापुड,रामकुमार पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम मुबारिकपुर सलामतपुर थाना बाबूगढ ,राहुल पुत्र स्व0 यादपाल निवासी ग्राम कोटाहरनाथपुर थाना बाबूगढ , जिम्मी पुत्र शिवराम निवासी ग्राम बछलौता ,बाबूगढ ,देवेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी सिमरौली थाना बाबूगढ ,जब्बार उर्फ गब्बर पुत्र मुन्सफ अली निवासी ग्रामगोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ है।
5 Comments