fbpx
ATMS College of Education
GarhHapurNewsPilkhuwaUttar Pradesh

हापुड़ का होगा चहुमुखी विकास, जनपद को मिलें 13 हजार करोड़ के प्रस्ताव, 24 जनवरी को हापुड़ में आयोजित होगी इन्वेस्टर्स समिट

हापुड़। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हापुड़ में निवेश करने वाले उद्योगों के प्रस्ताव की झड़ी लग गई है। अब तक 13 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। वहीं शुक्रवार को जर्मनी की एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी ने भी जिले में निवेश का प्रस्ताव दिया है। कंपनी के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उद्योग उपायुक्त से मिला। 24 जनवरी को जिले में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में ये प्रस्ताव रखे जाएंगे। हालांकि तब तक निवेश का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में जमीन की बढ़ती कीमतों के बावजूद प्रदूषण और विभिन्न प्रकार की पाबंदियों के बीच निवेशकों के लिए हापुड़ पहली पसंद बना हुआ है। बड़ी बात यह है कि निवेशकों की ओर से लगातार रिकार्ड प्रस्ताव आ रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक हापुड़ जिले को 13 हजार करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

जर्मनी की कंपनी का अब तक का होगा सबसे बड़ा प्रस्ताव

जर्मनी की एक बड़ी फूड एंड प्रोसेसिंग कंपनी के डेलीगेट ने बृहस्पतिवार शाम उद्योग उपायुक्त शैलेष कुमार सिंह ने वार्ता की थी। डेयरी उद्योग के क्षेत्र में उन्होंने यहां की संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और यहां की अन्य महत्ताओं के बारे में बताया गया। जिससे काफी हद तक डेलीगेट के सदस्य संतुष्ट दिखाई दिए। हालांकि अभी उन्हें निवेश के संबंध में जवाब देना है। लेकिन इतना तय है कि यह प्रस्ताव जिले को प्राप्त होता है तो यह अभी तक के प्रस्ताव में सबसे बड़ा होगा। इसके अलावा एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा भी गढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में 100 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त दिया गया है।

ब्रजघाट और गंगा के आसपास की भूमि में भी दिलचस्पी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ब्रजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा थी। इस घोषणा के बाद से जिले के लोग यहां उसी तर्ज पर विकास की राह देख रहे थे। एनसीआर का महत्वपूर्ण जिला और गंगा के किनारे होने के कारण निवेशक गंगा नदी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बड़ी बात है कि 13 हजार करोड़ में से एक हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव ब्रजघाट में पर्यटन स्थल के लिए प्राप्त हुए हैं। यहां के लिए प्रस्तावों से इतना तय है कि आने वाले समय में ब्रजघाट गंगा क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में आगे आएगा और इसे प्रदेश के हरिद्वार के रूप में जाना जा सकेगा।

अभी तक ये मिले हैं प्रस्ताव

अभी तक मिले प्रस्तावों में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। जिनमें सेमसंग यूनिट लगाने के लिए 250 करोड़ का प्रस्ताव, 125 करोड़ का प्रस्ताव पसवाड़ा होटल एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा, 100 करोड़ का प्रस्ताव एसएमसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा, 10 करोड़ का प्रस्ताव राज योगा एंड रिचर्स सेंटर द्वारा व 32 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव, गाजियाबाद के उद्यमियों ने ब्रजघाट के पास स्थित उनकी 700 बीघा भूमि में रिसोर्ट, विलेज टूरिज्म और ईको पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page