News
हाईवें स्थित बस स्टॉप पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-14-21-35-04-275_com.whatsapp2_resize_6-300x198.webp?resize=300%2C198&ssl=1)
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात हाईवें स्थित एक बस स्टॉप पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर पीएम को भेज दिया। मृतक रोडवेजकर्मी बताया जा रहा हैं।
।जानकारी के अनुसार शनिवार रात बाबूगढ़ के कुचेसर चौपलें पर नये बाईपास स्थित बस स्टॉप पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ।
सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आंशका व्यक्त की जा रही हैं कि व्यक्ति की लूटपाट के बाद हत्या की गई है। मृतक की जेब से मिलें आईकार्ड के अनुसार मृतक स्याना निवासी जय कुमार कौशिक हैं।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि शव को पीएम को भेज जांच की जा रही हैं।
10 Comments