हाईवे किनारे खड़ी लावारिस कार से तलाशी के दौरान मिला 120 किलो डोडा
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर हाईवे किनारे खड़ी एक लावारिस कार से 120 किलो डोडा बरामद किया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव अल्लाबख्शपुर ग्राम प्रधान नवरत्न ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसने बताया कि हाईवे किनारे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास एक लावारिस कार खड़ी हुई है। जिसकी चाभी कार में ही लगी है। सूचना के बाद ब्रजघाट चौंकी प्रभारी मनोज कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां कार की तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कार की डिग्गी और पिछली सीट पर रखे नौ प्लास्टिक के बोरों से 120 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार से दो फास्टैग समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि बरामद डोडा की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। कार और डोडा को कब्जे में ले लिया गया है। जिसका नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कार नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
9 Comments