fbpx
ATMS College of Education Menmoms
Health

हरी मिर्च खाने में भले ही तीखी हो, लेकिन सेहत के लिए इसके फायदे हैं बेशुमार

नई दिल्ली: जब बात मिर्च खाने (Eating chillies) की आती है तो सिर्फ 2 तरह के लोग होते हैं. या तो वे बहुत मिर्च खाते हैं या फिर बिल्कुल नहीं खाते क्योंकि मिर्च खाते ही उनका मुंह जलने लगता है और आंखों से पानी आने लगता है. बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि उन्हें हरी मिर्च इतनी पसंद होती है कि कच्ची हरी मिर्च और नमक के बिना उनका खाना ही पूरा नहीं होता. अगर आप भी मिर्च न खाने वालों की कैटिगरी में हैं तो हम आपको हरी मिर्च खाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं जिसे जानकर आप भी हरी मिर्च खाना शुरू कर देंगे.

हरी मिर्च खाने के हैं ढेरों फायदे

1. वजन घटाने में- हरी मिर्च आपके मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है जिससे आप तेजी से फैट बर्न (Fat burn) करने लगते हैं और वजन घटाने (Weight loss) में मदद मिलती है. हरी मिर्च में कैप्सेसिन नाम का एंटीऑक्सिडेंट होता है जो शरीर में गर्मी बढ़ाता है जिससे मेटाबॉलिक रेट भी बढ़ता है.

2. डायबिटीज के लिए- हरी मिर्च में पाया जाने वाला कैप्सेसिन डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए रोजाना 30 ग्राम हरी मिर्च खाना जरूरी है.

3. आंखों के लिए- नियमित रूप से हरी मिर्च खाने से आपकी आंखों की रोशनी (Eyesight) भी बेहतर होती है.

4. कैंसर से बचाती है- हरी मिर्च में ऐसे कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं शरीर में मौजूद फ्री रैडिकल्स से लड़कर कैंसर (Cancer) से बचने में मदद करते हैं.

5. कोलेस्ट्रॉल घटाने में- हरी मिर्च खून में कोलेस्ट्रॉल के लेवल (Cholesterol) को कम करने में मदद करती है जिससे खून के थक्के जमने का खतरा नहीं रहता और आप हार्ट अटैक के जोखिम से बच जाते हैं.

6. सर्दी-जुकाम- हरी मिर्च में पाया जाने वाला कैप्सेसिन और विटामिन सी सर्दी-जुकाम और साइनस (Cold and sinus) की समस्या से भी बचाने में मदद करता है.

Source link

Radhey Krishna Caters
Show More

4 Comments

  1. Pingback: advertising scam
  2. Pingback: cumshot

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page