हर एक नगरपालिकाओं में भी बनाएंगे दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक—सीएम चौहान
हापुड़। आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता सम्मेलन नगरपालिका परिषद पिलखुवा स्थित वार्ड नंबर 16 छिद्धा पुरी धोबी घाट संभावित प्रत्याशी इरफान भाई के नेतृत्व में हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सीएम चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की उपलब्धियों को जनता के बीच रखते हुए कहा कि दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल महिलाओं को मुफ्त यात्रा एवं मोहल्ला क्लीनिक आपकी हर नगरपालिका में भी हो सकती है उसके लिए आपको आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर सफल बनाना होगा उन्होंने आगे कहा कि हिंदी में तमाम षड्यंत्र एवं आरोपों के बाद भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर आम आदमी पार्टी की एमसीडी में सरकार बनवाई बनाई है भाजपा ने 15 साल से दिल्ली एमसीडी को कूड़े के ढेर में बदल दिया है आओ सरकार केजरीवाल की पार्षद केजरीवाल का जनता को एमसीडी मेरी तमाम सुविधाएं मिलकर कूड़े के ढेर को खत्म करेंगे अपने संभावित प्रत्याशियों को दिशा निर्देश देकर आग्रह किया कि आप भी गली-गली घर-घर तक डोर टू डोर जाकर अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं और 75 साल से नगरपालिका फिल्म पाली कूड़े के ढेर गंदगी में है उसे आम आदमी पार्टी के पार्षद एवं चेयरमैन बनकर उसे भी खत्म करेंगे आज की मीटिंग में जिला सचिवअरुण शर्मा सुलक्ष्णा शर्मा जिला संगठन मंत्री इमरान खान कलुआ इरफान ललित कुमार संभावित प्रत्याशी राशिद देवेंद्र तोमर संदीप तोमर सलीम राणा शकील अहमद साजिद खान विनोद सैनी राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
5 Comments