स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किए राज्य कर्मचारियों और आश्रितों के आयुष्मान कार्ड बनानें

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किए राज्य कर्मचारियों और आश्रितों के आयुष्मान कार्ड बनानें
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी और उनके आश्रितों को कैशलेस उपचार मिलेगा। सीएमओ कार्यालय के सभागार कक्ष में 22 से 24 अप्रैल तक कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनेंगे। पात्रों को आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल 19 निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
आयुष्मान योजना से सरकारी कर्मचारियों को भी जोड़ा गया है। 22 से 24 अप्रैल तक सीएमओ कार्यालय के सभागार कक्ष में कैंप लगाकर, ऐसे लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य लोग भी जो योजना के पात्र हैं वह जन सेवा केंद्र, सीएचसी, या जिला अस्पताल में बने केंद्रों पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड के आधार पर पांच लाख तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि राजकीय सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी उनके आश्रित कार्ड से निशुल्क उपचार का लाभ उठा सकते हैं। कार्ड पर पांच लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी।