स्टोकिस्ट के नाम पर हापुड़ के व्यापारी से 4.50 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यापारी को स्टोकिस्ट बनानें का झांसा देकर नोएडा के एक उघमी ने 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है। एसपी ने मामलें में जांच के आदेश दिए है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी तरंग मित्तल की हापुड़ में फ्रंटियर एंटरप्राइजेज व गौतमबुद्धनगर के सलारपुर क्षेत्र के शिवनगर में उसकी फर्म है। फर्म के जरिए पीड़ित डाईपर, सैनेट्री पेड आदि का कार्य करता है। विभिन्न फर्मों एवं कंपनियों से माल खरीदकर पीड़ित उसे बेचने का भी काम करता है।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात शिवनगर स्थित एक इंडस्ट्रीज के मालिक मनीष शर्मा से हुई थी। उसने पीड़ित को बताया कि वह उसे अपनी कंपनी का स्टोकिस्ट नियुक्त कर देगा। इसके लिए पीड़ित को उसकी फर्म में अावेदन करने के साथ 4.50 लाख रुपये जमा कराने होंगे। पीड़ित ने बैंक आरटीजीएस के माध्यम से मनीष शर्मा द्वारा बताए गए बैंक खाते में रुपये डलवा दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने माल नहीं भिजवाया। आरोपी ने पीड़ित से गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
6 Comments