हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। बरसात के दिनों में सांप ,अजगर व अन्य बिलों से निकलकर घरों ,खाली प्लाटों व अन्य जगह छिप रहे हैं। रविवार को ऐसा ही एक मामला हापुड़ के मोदीनगर रोड़ पर हुआ,जब एक स्कूटी की डिग्गी में एक सांप निकला,जिसे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोदीनगर रोड बिजली घर के सामने एक स्कूटी सवार राजू को डिग्री से कुछ सामान निकालना था,जैसे ही उसनें डिग्गी खोली ,तो उसमें एक सांप नजर आया,जिससे हड़कम मच गया। उसने आसपास के लोगों की मदद से सांप को निकाला ,तब जाकर उसने राहत की सांस ली। अपना वाहन सफर पर ले जाते समय अपने वाहन को चेक अवश्य करें।
फैक्ट्री में निकला दुमई सांप ,मचा हड़कंप हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। मेरठ रोड़ के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में दुमई सांप निकलनें से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सांप को पकड़ जंगल में छुड़वाया गया। जानकारी के अनुसार हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी विवेक बहल की धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल…
कस्तूरबा कन्या विद्यालय में निकला सांप ,वन विभाग ने पकड़ , हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक कस्तूरबा कन्या विद्यालय में सांप निकलने से छात्राओं व शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने मौके पर पहुंच सांप को रेस्क्यू कर पकड़ जंगल में छोड़ दिया। जिससे सभी ने राहत…
जंगल में सांप बैठे देख ग्रामीण ने की उस जगह की खुदाई,तो निकला शिवलिंग, श्रद्धालुओं की लगी दर्शनों को लाईन हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के जंगल में एक सांप को बैठे देख एक ग्रामीण ने वहां खुदाई की,तो वहां शिवलिंग देख उसके होश उड़ गए। खबर गांव…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
5 Comments