सेना की अरबों रुपए की जमीन कब्जानें वालें भूमाफियाओं के विरुद्ध अधिवक्ता ने की सीबीआई जांच की मांग

सेना की अरबों रुपए की जमीन कब्जानें वालें भूमाफियाओं के विरुद्ध अधिवक्ता ने की सीबीआई जांच की मांग
हापुड़( यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। थाना हापुड़ क्षेत्र के फ्री गंज रोड़ स्थित अरबों रुपए की सेना के पड़ाव की की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग अधिवक्ता ने की हैं।
जानकारी के अनुसार नगर के फ्री गंज रोड़ पर दो सप्ताह पूर्व भूमाफियाओं ने करोड़ों रुपए की अवैध जमीन पर कब्जा करके बाउंड्री वॉल करवा दी थी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस व प्रशासन ने बुल्डोजर से दीवार तुड़वाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि उन्होंने सैना की भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से बचाने के उददेश्य से तत्कालीन कमिश्नर से शिकायत के बाद जाँच के उपरान्त उपरोक्त सैना की भूमि को भूमाफियाओं से बचाने के इरादे से उप जिला मजिस्ट्रेट हापुड द्वारा उक्त सम्पत्ति को कुर्क कर धानाध्यक्ष थाना हापुड़ नगर की सुपुर्दगी में दिया गया था, परन्तु उसके उपरान्त भी सम्बन्धित भूमाफिया उपरोक्त सेना के पड़ाव की भूमि को फर्जी व झूठे दस्तावेजो के आधार पर कब्जा करने का प्रयास करते चले आ रहे है। जबकि आज भी उपरोक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में भारत सरकार व सैना के पड़ाव की भूमि के रूप में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि तीन मार्च को भूमाफियाओं पर दर्ज एफआईआर की जांच सीओ द्वारा की जा रही है, जबकि लोकल अधिकारियों पर मिलीभगत से अवैध कब्जा करवाने के आरोप लगे थे,जिस कारण मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।