सुन और बोल सकेगा बोरवेल में गिरनें वाला माविया , 14 फरवरी को हो सकता काकलियर इंप्लांट
हापुड़़। नगर के मौहल्ला फूलगढ़ी, सादात में बोरवेल में गिरें माविया अब
सुन और बोल सकेगा । स्वास्थ्य विभाग को काकलियर इंप्लांट के लिए 14 फरवरी को तारीख मिली हैं।
जानकारी के अनुसार विगत् 10 जनवरी को मोहल्ला कोटला सादात में
बोरवेल में गिरकर घायल हुए मूकबाधिर मुआबिया का कानपुर में काकलियर इंप्लांट होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 14 फरवरी की तारीख मिल गई है।
सीएमओ सुनील त्यागी ने
बताया कि आबिया का कानपुर में काकलियर इंप्लांट किया जाना है। जिले के ऐसे मूकबधिर बच्चों का वहीं पर उपचार किया जाता है। कानपुर के जिस अस्पताल में मुआबिया का काकलियर इंप्लांट किया जाना है। उस अस्पताल ने 14 फरवरी की तिथि दी है। यह इंप्लांट सफल होने के बाद वह सुन और बोल सकेगा।
10 Comments