News
सुंदरकांड लीला चित्र के पाठ हुआ आयोजन ,भक्तों ने लिया संकीर्तन का आनंद
हापुड़ (अमित मुन्ना/राहुल बंसल)।
शिवशक्ति ज्योतिष्य अनुसंधान सेवा केन्द्र के तत्वावधान में श्री सुंदरकांड का पाठ लीला चरित्र का आयोजन किया गया । जिसमें भक्तजन संकीर्तन पर जमकर जुमें और भगवान का गुणगान किया।जानकारी के अनुसार केन्द्र के संस्थापक गौरव भैय्या गुरूजी के सानिध्य में गुरुपर्व पर शिवपुरी में आयोजित श्रीसुंदर कांड़ पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं ने बाबा का आर्शीवाद लेकर संकीर्तन का आनंद लिया। इस मौकें पर प्रोग्राम में भक्त आकाश जैन संदीप गोयल राहुल बंसल सुनील चौधरी विदित जिंदल मनोज सिंघल अभिषेक जैन आदि उपस्थित थे।
6 Comments