सांसद, विधायक 43.50 लाख रुपए की लागत से 6 सड़कों का लोकार्पण
हापुड़ । सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने आज ग्राम हुमांयुपुर, ततारपुर, श्यामपुर तथा खड़खड़ी में लगभग 43 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सांसद निधि से निर्मित 6 सड़कों का लोकार्पण किया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा विधायक विजयपाल आढती ने ग्राम हुमांयुपुर में लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित दो सड़क, ग्राम ततारपुर में गुरुकुल के निकट लगभग 9 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित एक सड़क, ग्राम श्यामपुर में लगभग 9 लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्मित एक सड़क तथा ग्राम खड़खड़ी में लगभग 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण किया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र व देश की जनता द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जताए गए विश्वास के कारण प्रत्येक क्षेत्र में विकास की गंगा बह निकली है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित राष्ट्रहित के मुद्दों का ध्यान रखते हुए आदरणीय मोदी जी ने सम्पूर्ण विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ाते हुए समस्त देशवासियों का अपने परिवार की तरह ध्यान रखा है।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि सांसद जी के तथा उनके स्वयं के प्रयासों से पूरे क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं। चिकित्सा, शिक्षा तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के मामले में हापुड़ लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल, राजीव अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चे के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव रुड़कीवाल, बाबूगढ़ मंडल अध्यक्ष जिनेन्द्र चौधरी, हापुड़ देहात मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश त्यागी, मुनेश त्यागी, महेश चंद शर्मा, ग्राम प्रधान हुमांयुपुर धीरज सिरोही, प्रेमपाल शास्त्री, कुशलदेव शास्त्री, संदीप चौधरी, बब्बल चौधरी, कुनाल चौधरी, बबली चौधरी, जतिन साहनी, भाजयुमो जिला मंत्री तरुण चौहान, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सुभाष त्यागी, रोहित प्रधान आदि उपस्थित रहे।