सांसद ने किया एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास
हापुड़: जिले की ग्राम पंचायत सलाई में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (I S W M C ) का शिलान्यास आज सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, विधायक विजय पाल , नगर पालिका हापुड़ के अध्यक्ष प्रफुल सारस्वत, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस केंद्र से ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट की समस्या का समाधान पूरी तरह से हो जाएगा। कहीं भी ग्राम पंचायत में कूड़ा गली, मोहल्ले में दिखाई नही देगा। कूड़े को लोगों के घरों से एकत्र कर इस सेंटर पर ले जाकर इसका उचित व सुरक्षित निपटान किया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ग्राम पंचायतों के विकास, स्वच्छता, पेयजल, अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन भी प्रतिबद्धता के साथ सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने में जुटा है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस प्रकार के सेंटर से प्रत्यक्ष स्वच्छता का दायरा बढ़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सांसद को अवगत कराया कि 43 ग्रामों में इस तरह के केंद्र बनाए जायेंगे। उनके बन जाने पर ग्रामों में गंदगी गलियों मोहल्लों में दिखाई नही देगी। एकत्र कूड़े से खाद आदि बनाकर, अपशिष्ट कबाड़ी को बेचकर पंचायत की आमदनी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। लोगों से कुछ स्वच्छता शुल्क भी लिया जाएगा ताकि लम्बे समय तक लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहें। सांसद ने लोगों से अपील की कि विकास योजनाओं को सफल बनाने में मदद करें। जन सहभागिता से कार्य अच्छा होगा । जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ठोस के साथ साथ तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की भी योजना बनाई गई है। कुछ समय बाद उसका लाभ मिलने लगेगा। खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत हापुड़ बिशन सक्सेना ने बताया कि यह सेंटर 1500 वर्ग मीटर में यह सेंटर बनेगा। ईसमे एक आर आर सी ( रिसोर्श रिकवरी सेंटर) भी होगा। उसमे कूड़े को लेकर उसको अलग अलग किया जाएगा।
3 Comments