सांसद दानिश ने कार्तिक मेलें में किया कैंप का शुभारंभ, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन को दिए निर्देश, नौका विहार की सुविधा को प्रयासरत
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर(अमित मुन्ना)।
अमरोहा-गढ़ सांसद कुँवर दानिश अली ने आज ऐतिहासिक गढ़मुखतेश्वर व तिगरी धाम कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व मेले में अपने कैंप कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि यह एक ऐतिहासिक मेला है यहां देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं तिगरी धाम और गढ़मुक्तेश्वर का अपना एक अलग इतिहास रहा है। यहां पर्यटन एवं नौका विहार का असीम संभावना है इसे देखते हुए मैंने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी जी से मिल कर यहां पर्यटन एवं नौका विहार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष चर्चा की आशा है जल्द ही यह सुविधाएं यहां पर उपलब्ध होंगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि आपक यहां आए अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित और अपना मन गंगा जी में नहा कर साफ करें और देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रार्थना करें ताकि देश में गंगा यमुना तहजीब कायम रहे।
तत्पश्चात घाटों का निरीक्षण किया एवं श्रद्धालुओं के सुविधाओं का जायजा लिया खासकर महिलाओं की सुविधाओं पर ध्यान दिया एवं जिला प्रशासन से यहां हो रही असुविधाओं को अवगत कराया और इसे जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश दिए ताकि यहां पर लाखों की संख्या आरहे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे। सांसद सुविधा केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे और श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे।
11 Comments