सर्राफा बाजार,रामगंज,अशोक कालोनी ,शिवपुर ी सहित जनपद में 39 मरीज मिलें
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में शनिवार को हापुड़ के सर्राफा बाजार,रामगंज,अशोक कालोनी ,शिवपुरी सहित जनपद में 39 मरीज मिलें है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित संजय विहार हापुड़ में चार, नई शिवपुरी हापुड़ में दो, अशोक कालोनी हापुड़ में एक, ततारपुर में एक,खिड़की बाजार(सर्राफा बाजार) हापुड़ में एक, राधापुरी हापुड़ में एक,सर्वोदय नगर पिलखुवा में दो,मिनी लेड स्कूल के पास नई शिवपुरी हापुड़ में दो,हापुड़ में दो, ब्रह्मनान हापुड़ में दो, तहसील चौपला हापुड़ में एक, रामगंज हापुड़ में दो, सराय चांद खां हापुड़ में एक, गत्ता फैक्ट्री पटेल नगर हापुड़ में एक,गांव शिवाया में एक कमालपुर में एक, पावटी गढ़ में एक पुलिस स्टेशन गढ़ में एक, बिहुनी गढ़ में एक, रेलवे स्टेशन गढ़ में एक, बहना गढ़ में एक, नगर कालोनी गढ़ में एक, जैन गली गढ़ में एक, आदर्श नगर गढ़ में तीन, नक्का कुआ गढ़ में एक, तहसील गढ़ में एक, मथोरा हापुड़ में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक कोरोना मरीज मिला है।
12 Comments