सर्राफा बाजार में बाईकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी की पिटाई कर टांग तोड़ी , दुबई में IPL सट्टा के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट , सचिन गोयल के विरुद्ध एफआईआर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में दिनदहाड़े गुरुवार सुबह हापुड़ के सर्राफा बाजार में बाईकसवार बदमाशों ने टाफी बिस्कुट व्यापारी की पिटाई कर पैर की हड्डी तोड़कर फरार हो गए। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दुबई में आईपीएल सट्टेबाजी के लेनदेन को लेकर पिटाई करवाई गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी राजू की छोटी मंडी में टाफी बिस्कुट की दुकान हैं। गुरुवार सुबह वह हापुड़ के सर्राफा बाजार में जा रहा था। पापड़ वाली गली के निकट बाईकसवार तीन बदमाशों ने व्यापारी की पिटाई की और उसके बाद पैर की हड्डी तोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
बताता जा रहा है कि सचिन गोयल ने दुबई में आईपीएल सट्टेबाजी के लेनदेन को लेकर अपने गुंडे भेज पिटाई करवाई हैं। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि सचिन गोयल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
5 Comments