fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

सर्राफ व कपड़े की दुकानें खोलनें पर 23 दुकानद ार गिरफ्तार

हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने कोविड-19 महामारी का उल्लंघन कर सर्राफा , कपड़ा आदि की दुकानों को खोलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद अपराध की रोकथाम एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा कोविड- 19 महामारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर अवैध तरीके से सर्राफा,कपड़ा आदि की दुकानों को खोलने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 23 आरोपियों गौतम कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र, नवीन शाहू पुत्र प्रेमचन्द ,मौ० अफजाल पुत्र अब्दुल कय्यूम , नितिन कश्यप पुत्र स्व0 ब्रजेश कश्यप ,अनस पुत्र फारुख, मौ० असशाद पुत्र हाजी रशीद,
असलम पुत्र भूरे खां , सलीम पुत्र हबीब , सफीक पुत्र रफीक , इस्माइल पुत्र फारुख , बन्टी पुत्र पुष्पेन्द्र , अबरार पुत्र अकबर , ग्यासुदीन पुत्र मौ० उमर, बिलाल पुत्र मौ० अथर , हसन पुत्र असगर, गुड्डू पुत्र राजू ,
साहिद पुत्र जब्बार , मोबीन पुत्र जब्बार , मौ० उमर पुत्र आसक अली , मोहसीन पुत्र लतापत , सौकीन पुत्र लतापत , रमन पुत्र असगर गिरफ्तार किया हैं।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page