सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर दो भाईयों से धोखाधड़ी कर 78 लाख की ठगी,रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।थाना सिम्भावली क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर दो भाईयों से तीन ठगों.ने धोखाधड़ी कर 78 लाख रूपये ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडर नगर,नयी मंड़ी निवासी के महक सिंह ने थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि सिम्भावली के गांव कुराना निवासी किशनचंद के पुत्र योगेंद्र शर्मा, राकेश उर्फ दीपक तथा अनुज शर्मा ने उनसे उसके दोनों पुत्रों अनुज व अर्जुन की सरकारी नौकरी लगवाने बात की ।
उन्होंने तीन भाईयों पर भरोसा कर 78 लाख रूपयें दे दिए,परन्तु उनकी नौकरी नहीं लगवाई। रूपयें वापस मांगनें पर गालीगलौज कर जान से मारनें की धमकी दी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8 Comments