fbpx
GarhNewsUttar Pradesh

साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से की 28 हजार की ठगी

आए दिन ऑनलाइन ठगी की खबरों से भी युवा नहीं हो रहे जागरूक

गढ़मुक्तेश्वर। नगर के एक मोहल्ले में युवक ने ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में अपने खाते में जमा हजारों की राशि गंवा दी। पीडि़त ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।

मोहल्ला राजीव नगर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने घर में बैठा मोबाइल पर ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलने के लिए कुछ लेवल अनलॉक करने के प्रयास में लगा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर एक विज्ञापन आया, इसमें आगामी लेवल खुलने के लिए 120 रुपये ऑनलाइन भुगतान का विकल्प आया। पीडि़त ने ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में उस विकल्प पर क्लिक किया और ऑनलाइन राशि जमा करने लगा। इतने में भुगतान के दौरान उसके खाते से 28 हजार की रकम निकल गई।

इस बात का पीडि़त को जब पता चला, जब उसके खाते से निकली धनराशि का मोबाइल पर संदेश आया। इसके बाद पीडि़त ने वापस मोबाइल पर उल्लेख हेल्पलाइन नंबर का कॉल करनी चाही, लेकिन कॉल नहीं लगी। इसके बाद पीडि़त ने खुद को ठगी का शिकार होना महसूस किया और ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे युवा

बता दें कि स्मार्टफोन में ऑनलाइन भुगतान के चक्कर में कुछ युवा शातिरों के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस तरह के मामले में पहले भी आ चुके हैं, इसमें ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन बीमा, गेम खेलना, नौकरी के लिए पंजीकरण के चक्कर में लाखों रुपये गंवा चुके हैं।

ऑनलाइन भुगतान के दौरान सतर्कता जरूरी

डिजिटल भुगतान के दौरान सतर्कता जरूर बरतें, कोई भी फर्जी विज्ञापन और साइट पर पहुंचकर भुगतान न करें, जो एप या वेबसाइट सर्टिफाइड हों, उन्हीं पर भुगतान करें। इसके अलावा यदि कोई ठगी का शिकार होता है, तो संबंधित थानें में बनी साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। – स्तुति सिंह, सीओ

Show More

2 Comments

  1. Pingback: ariana grande
  2. Pingback: you can look here

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page