सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़ऩ नहीं होना चाहिए:बब्बन रावत
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
केन्द्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत ने जिलाधिकारी
अनुज सिंह से कहा कि नगर की सभी नगर पालिकाओं के औचक निरीक्षण होते रहे।
सफाई कर्मचारियों को बैंकों द्वारा भुगतान समय से नहीं दिया जाता है,इसके
लिए कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाये जाये।
बुधवार को भारत सरकार के सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष
बब्बन रावत एवं सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि,जिलाधिकारी
अनुज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह,अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व
समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों में वैचारिक क्रांति आनी जरूरी है।
वर्तमान समय में सफाई कर्मियों की संतानें बड़े-बड़े पदों पर आसीन
हैं,इसलिए विचारों में परिवर्तन लाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितार्थ को ध्यान में
रखकर कार्य करें तथा सफाई कर्मियों का उत्पीडऩ किसी भी दशा में ना होने
पाए,इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर सीएमओ डा.रेखा शर्मा,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका
परिषद,स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक प्रीति काला आदि उपस्थित थे।
3 Comments