सड़क हादसे में कार बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत, दो सगे भाई घायल
सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दो सगे भाई हुए घायल
बाबूगढ़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र बनखंडा स्थित स्याना रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गए । टक्कर लगने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया । तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने बाइक से कार का पीछा किया तो कार चालक गांव उदयपुर के जंगल में कार छोड़कर फरार हो गया और जंगल में छुप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन से हापुड़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया और कार चालक की तलाश में जुट गई।
आपको बता दें कि टोनी व सतवीर पुत्र भीम सिंह निवासी बंगाली थाना सिंभावली दोनों भाई मोटर साइकिल पर सवार होकर कुचेसर रोड चोपला जा रहे थे। जैसे ही गांव बनखंडा पार किया तो सामने से आ रही कार से भिड़त हो गई और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा सीएससी भेजा गया। लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर आने पर कार चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।