News
सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत
, हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अलग अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शिवा होटल के पास गढ़ के ग्राम निजामपुर उर्फ हिरनपुराण निवासी देवकरन को 10 मई को कार ने टक्कर मार दी थी, जिसे गंभीर हालत में मेरठ में रैफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर हाफिजपुर के नवादा निवासी अरुण चडडा की बाईक ने आठ मई को एक कार ने टक्कर मार दी थी,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।