fbpx
ATMS College of Education
News

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण 7 अगस्त से होगा शुभारंभ – सीएमओ

हापुड़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजीव कुमार
कि जनपद हापुड़ में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के 3 चरणों का आयोजन किया जायेगा प्रथम चरण दिनांक 7 अगस्त से 12 अगस्त व द्वितीय चरण 11 सितंम्बर से 16 सितंबर तथा तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 में 5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जायेगा यह अभियान जनपद के सभी ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों, मलीन बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में चलाया जायेगा। जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 9282 बच्चे एवं 2722 गर्भवती महिलाएं किसी ना किसी टीके के लिए ड्यू पाई गयी यह अभियान विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रो में आयोजित किया जा रहा है जहाँ किसी भी कारण से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीका ड्यू होने के पश्चात भी टीका नही लगवा पायी है। इस अभियान के दौरान बुधवार एवं शनिवार दिवस में नियमित टीकारण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण की भांति 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु 10 प्रकार की वैक्सीन से लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। सभी वैक्सीन उच्च गुणवत्ता वाली है तथा सभी वैक्सीन निःशुल्क लगायी जायेगी।

उपरोक्त के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई0एम0आई0 5.0 की तैयारियों की समीक्षा व कार्य योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी व अन्य सहयोगी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी महोदया के द्वारा सभी संबंधित विभागों को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधान, बी0डी०सी०, धर्मगुरू व स्थानीय चिकित्सको द्वारा भी कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग देने का आवहान किया।

इस मौकें पर मुख्य चिकितसा अधिकरी हापुड़, डा० संजीव कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० के०पी०सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रवीन शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० वेद प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page