श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया मदर्स डे

हापुड़।श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आज मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कक्षा 6 और कक्षा 8 की छात्राओं ने अपने गायन और नृत्य से सबका मनमोह लिया। उसके पश्चात कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम के छात्र–छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की मांओं को आमंत्रित किया गया और उन्हें खेल खिलाए गए।विजेता अभिभावक को प्रधनाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने मां महत्वता बताते हुए कहा कि मां के लिए एक दिन नहीं बल्कि हर दिन ही मनाना चाहिए।मां का स्थान विश्व में सबसे ऊंचा है और सभी को मां को सर्वोपरि रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूजा ने किया।कार्यक्रम में तृप्ति ,सोनिया ,तनु कविता, प्रीति, शिवानी आदि उपस्थित रहे।