श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज का परीक्षा फल घोषित, बच्चों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
हापुड़। विद्यालय का सत्र 2022 -23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम में कक्षा 9 की छात्रा कु० रुशदा पुत्री शौकीन ने 93.82% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही रुशदा ने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा कु0 नेहा पुत्री राजकुमार ने 93.43 % अंक लेकर द्वितीय तथा कपिल पुत्र सतबीर सिंह ने92.94% अंक प्राप्त करके प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम के में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल 'चोटी', उप प्रबंधक सुशील कुमार मित्तल 'चुन्नू', प्रबंधन समिति के सदस्यों में अमित प्रकाश अग्रवाल (मुन्ना पत्रकार), धर्मेन्द्र कुमार शर्मा जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग उपस्थित थे। कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
कक्षा 11के कला वर्ग में गरिमा तोमर पुत्री श्री विक्रम सिंह तोमर में 91% अंक पाकर प्रथम स्थान एवं साथ ही कक्षा 11 के सभी वर्गों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।एवं हिमांशु गौतम पुत्र श्री घनश्याम सिंह ने 89% अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं में कु० संजना पुत्री श्री संजय ने 90.20,% प्रथम स्थान जानवी भारती पुत्री श्री अनिल कुमार ने 88% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 के वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं में तनिष्क सैनी पुत्र श्री संजय सैनी ने 88.40% अंक पाकर प्रथम स्थान तथा मयंक कुमार पुत्र श्री मुकेश कुमार ने 83% अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्यावसायिक वर्ग में उमंग अग्रवाल पुत्र श्री अशोक अग्रवाल ने 77.80% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान तथा आर्यन पुत्र श्री विजय पाल सिंह ने 74.35% अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तीर्ण छात्रों को अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नियमित रूप से मेहनत करते रहना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग में छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया।
3 Comments