श्री चण्डी मन्दिर में आयोजित किया गया निःशुल्क बच्चों के लिए आयुर्वेदिक टीकाकरण कैम्प
हापुड़ । चण्डी मन्दिर के परिसर में लगाया मन्दिर प्रबंधक समिति द्वारा निःशुल्क बच्चों के लिए आयुर्वेदिक टिकाकरण कैम्प प्रकाश औषधि भंडार के सौजन्य से इस बदलते मौसम में फ्लू के संक्रमण के साथ-साथ सर्दी-खांसी का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। लापरवाही बरतने पर बच्चे बीमार हो सकते हैं। डॉक्टर हमेशा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इम्यून सिस्टम मजबूत करने की सलाह देते हैं। खासकर कोरोना वायरस महामारी के दौर में बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इसके लिए बच्चों की इम्यनुिटी बढ़ाने के लिए डाइट में ये चीजें जरूर दें।
इस अवसर पर नवनीत अग्रवाल कली वाले , सत्यनारायण LG वाले , संजीव कुमार विजयंत,मनोज गुप्ता, , आदित्य गोयल, आनन्द कुमार, विकास शर्मा गुड्डू आदि मौजूद रहे।
3 Comments