News
श्रद्धालुओं के बीच रविवार को खोली जायेंगी श्री चंडी मंदिर की गुल्लकें
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022-07-30-16-22-45-257_com.google.android.googlequicksearchbox2_resize_90.jpg?resize=247%2C264&ssl=1)
हापुड़। नगर की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां चंड़ी मंदिर परिसर रखी गुल्लकों(दानपात्र) को रविवार 31 जुलाई को आम भक्तों के बीच खोली जायेगी। कमेटी ने सभी से सहयोग की अपील की हैं।श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि श्री चंडी मंदिर में सभी दान पात्र 31 जुलाई रविवार को सुबह 11बजे खोलें जायेगें । जिसमें सभी का सहयोग जरूरी हैं।
8 Comments