शेयर बाजार में तेजी : 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार
सेंसेक्स 584 अंक बढ़कर 51,025 के स्तर पर बंद !
निफ्टी 142 अंक की तेजी के साथ 15,098 के स्तर पर !
नई दिल्ली !!
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल !
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज SBI लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, HDFC और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, BPCL, टाटा स्टील, IOC और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, FMCG, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, PSU बैंक, IT, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर।
क्रिसिल ने जारी किया भारत की GDP का अनुमान !
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 11 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। एक वेबिनार में क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्त्री डीके जोशी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से जोखिम अब भी बना हुआ है, लेकिन वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में व्यापक सुधार की उम्मीद है। आगे उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के अंत में आर्थिक वृद्धि दर कोरोना के पहले के स्तर तक पहुंच सकती है।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। वहीं HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
बढ़त के साथ खुला था बाजार !
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 462.11 अंक (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 50,903.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 139.20 अंक यानी 0.93 फीसदी ऊपर 15,095.40 के स्तर पर खुला था।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
7 Comments