शिवा पाठशाला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,योग से शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता हैं – डाक्टर सुमन अग्रवाल
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया तथा बच्चों के साथ शिक्षिकाओं ने योग की क्रिया कर उन्हें जागरूक किया।
कार्यक्रम को एआरपी प्रदीप तेवतिया ने बताया कि योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव। जुड़ाव आत्मा का चेतना से, सर्वभौमिकता से, योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए शारीरिक दक्षता की आवश्यकता है।
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने बताया कि 21 जून को सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं। निश्चित रूप से यह दिवस प्रकृति को समझने का अलग मौका देता है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।
इस मौकें पर बच्चों को योग दिवस की बधाई दी व योगासन प्राणायाम की अलग-अलग आसनों को करवाकर योग के लिए जागरूक किया।
इस मौकें पर शिक्षिका नीतू नारंग , लक्ष्मी शर्मा,सरला आदि मौजूद थी।