शिवमन्दिर में प्रतिमा खंडित, श्रद्धालुओं में रोष,की नारेबाजी
हापुड़।
थाना पिलुखवा क्षेत्र के एक गांव स्थित शिवमन्दिर में भगवान की मूर्ति खंडित देख पूजा करनें आए श्रद्धालु भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी कर अपने आक्रोश जताया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर शांत किया।
जानकारी के अनुसार पिलुखवा के गांव खेड़ा में सुबह के समय जब श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिए शिव मंदिर पहुंचे तो वहां उन्होंने भगवान की मूर्ति को खंडित देखा। थोड़ी ही देर में यह सूचना पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप सा मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस -प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया और खंडित मूर्ति को विसर्जित करने के लिए अपने साथ ले गए।
प्रदर्शन में शामिल मुकेश तोमर, शुभम तोमर अजय राघव ने बताया कि किसी ने जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए आस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास किया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण पुलिस -प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।