fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

शिक्षिका डा.सुमन अग्रवाल के अथक प्रयास से बनी भव्य पाठशाला

-शिक्षिका ने कड़ा संघर्ष कर पाठशाला के भवन से 32 वर्षों पुराना अवैध कब्जा हटवाया

हापुड़।

कहते हैं कि यदि इंसान में कुछ करने का हौसला हो,तो वो कार्य अवश्य पूरा होता हैं। ऐसी ही एक मिसाल हापुड़ के शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने पेश की। 125 साल पुराने जर्जर बिल्डिंग पर 32 साल पुराने अवैध कब्जे को 12 साल के कड़े संघर्ष के बाद मुक्त करवाकर 40 लाख की जगह स्कूल को वापस दिलवाई और अधिकारियों की मदद से ध्वस्त करवाकर विद्यालय की सुंदर बिल्डिंग बनवाई है।

बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज में 600 गज भूमि पर शिवा प्राथमिक पाठशाला स्थित हैं। शासन के 1972 एक्ट के अनुसार नगर पालिका परिषद की बिल्डिंग में संचालित बेसिक स्कूलों की बिल्डिंग को बेसिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। 1988 में चलते हुए स्कूल परिसर की 420 गज भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था।

तत्कालीन नगर पालिका बोर्ड ने बिल्डिंग बेसिक विभाग को हस्तांतरण होने के बावजूद भी स्कूल की 300 गज को बेचकर बैनामा कर दिया, तथा 150 गज व 80 गज भूमि दी अन्य लोगों को आवंटित कर दी थी। 600 गज में मात्र 70 गज के लगभग भूमि विद्यालय के पास बची हुई थी, जिसके दोनों तरफ भी अवैध कब्जा कर रखा था। 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने देखा कि स्कूल में एक कमरे व चौक की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर व कक्षाएं जमीन से तीन फुट गहरे गड्ढे में चल रही थी। टूटी छत के कारण बरसात में कार्य भी करवा पाना बहुत मुश्किल हो रहा था।

प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने विद्यालय की कायाकल्प करने व कब्जा मुक्त करवाने का संकल्प लिया। सबसे पहले पहले उन्होंने छत को ठीक करवाकर कक्षाओं में 50 ट्राली मलबा डलवाकर उसे ऊपर उठवाया। स्कूल के चारों तरह फैली गंदगी,अवैध कब्जे को हटवाने के लिए अधिकारियों के दिन रात चक्कर काट गंदगी साफ करवाई। इस दौरान स्कूल की दो क्लासरूमों पर 30 साल से अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने दिन रात प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे और सैकड़ों पत्र दिए। इस बीच अतिक्रमणकारियों व अन्य द्वारा डॉ. सुमन अग्रवाल को डराया धमकाया,निलंबित व ट्रांसफर करवाने की धमकी दी जाने लगी।

प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन ने बिना डरें अपनी धुन में लगी रही और बीएसए अर्चना गुप्ता व तत्कालीन डीएम अदिति सिंह के माध्यम से स्कूल की जिला स्तरीय कमेटी से निरीक्षण करवाकर जर्जर बिल्डिंग ध्वस्त करवाने व नवी बिल्डिंग बनवाने के लिए शासन से बजट आवंटित करवाने में सफलता बिल्डिंग ध्वस्त करवाने को लेकर अवैध कब्जा फिर से विद्यालय निर्माण में बाधा बन गया। एकाएक सफलता के कुछ कदम दूर रहने के बावजूद कार्य फिर से रुक गया। अपनी धुन की पक्की डॉ. सुमन अग्रवाल ने एक बार फिर से अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू किए,और अवैध कब्जा खाली करवाने की गुहार लगवाई।डॉ. सुमन अग्रवाल की मेहनत और संघर्ष के कारण 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवा प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग के लिए शिलान्यास किया और कड़ी मेहनत के बाद 150 गज की जमीन पर एक सुंदर विद्यालय बनने में कामयाबी मिल सकी। जिससे बच्चों की स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण में रोजगार परक शिक्षा व उन्हें कामयाब करना ही उनका उद्देश्य है। जिससे 30 वर्षों से दो क्लास रूप पर अवैध कब्जे को लेकर वे बिगर 11 वर्षों से संघर्ष कर रही थी। तत्कालीन डीएम अनुज सिंह, एसडीएम सत्य प्रकाश एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह, बीएसए अर्चना गुप्ता, एबीएसार गजेन्द्र सिंह,मौ.राशिद आदि के सहयोग व सालों के संघर्ष के बाद यह संघर्ष पूर्ण हो सका और आज जर्जर स्कूल की जगह सुंदर बिल्डिंग बन सकी।


डॉ. सुमन अग्रवाल की उपलब्धियां

राज्य स्तर पर आईसीटी में चयनित, राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता जनपद स्तर पर चयन, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मेगा इवेंट, नवाचारों के प्रयोग, मतदाता दिवस पर विशेष योगदान के लिए मिशन प्रेरणा के, ह सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव में,महिला सशक्तिकरण अभियान के लिए स्वच्छता अभियान एवं कोरोना बचाव अभियान, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ,एडीएम, उपाध्यक्ष हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण, सदर विधायक यूपी प्रदेश के जलमंत्री,दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page