GarhNewsUttar Pradesh
शादी का झांसा देकर दोस्त ने किया यौन शोषण, बनाई अश्लील वीडियो
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी की जब उसके साथ दोस्ती थी, तब उसने कहा था कि उसकी सरकारी नौकरी लगने के बाद शादी करेगा। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
आरोपी ने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। आरोपी का पीएसी में सिपाही के पद पर चयन हो गया है, लेकिन अब वह शादी से इन्कार कर रहा है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है, सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
15 Comments