शहीद मेले में आयोजित हुई भव्य नाटक मूर्तिकार की प्रस्तुति, कलाकारों को किया सम्मानित
हापुड़ । शहीद मेले में एक भव्य नाटक मूर्तिकार की प्रस्तुति की गई ।यह नाटक का प्रोग्राम मौसम खराब होने की वजह से रामलीला मैदान के सामने और अग्रसेन भवन में किया गया।जिसमें दिल्ली से आए हुए कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की ।नाटक के निर्माता निर्देशक नरेंद्र गुप्ता रहे।
मूर्तिकार नाटक में मूर्तिकार ने नबाब साहब, किसान, मद्रासी ,गांधीजी ,फौजी, एवम अन्य जातियों की मूर्ति शहीद मेले में बेचने के लिए बनाई थी। बनाते-बनाते मूर्तिकार को नींद आ गई और मूर्तियों में जान पड़ गई। मूर्तियां आपस में ही अपने-अपने गुणों का गुणगान करने लगे ।अंत में गांधी जी की मूर्ति टूट गई ।गांधी जी की मूर्ति टूटने पर सभी मूर्तियों को दुख हुआ और सभी ने मिलकर उसे मूर्ति को जोड़ा यह नाटक देशभक्तिपूर्ण रहा ।सभी उपस्थित जनों ने इसको सराहा।
इस मौकें पर अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें, आशुतोष आजाद, मुकुल त्यागी,मनीष मक्खन, भारत-भूषण, ज्ञानेंद्र त्यागी,राजीव आदि मौजूद थे ।