व्यापारियों को नहीं होनें दी जायेगी परेशानी-एसपी, एसपी संग व्यापारियों की हुई बैठक
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि जनपद में व्यापारियों को परेशानी नहीं होनें दिया जायेगा। व्यापारी भी पुलिस का कानून व्यवस्था में सहयोग दें।
एसपी शुक्रवार को अपने ऑफिस में
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
व्यापारियों ने दीपावली,गंगास्नान आदि महत्वपूर्ण पर्वो पर अच्छी पुलिस व्यवस्था के लिए अधिकारियों और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही विभिन्न व्यापारिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाइड्रो वालों ने कहा कि जो किसान अपना गुड़ व अन्य समान लेकर नई मंडी आते है उन्हें ततारपुर बाईपर पास पुलिस द्वारा ना रोका जाय।
इस मौकें पर एएसपी मुकेश मिश्रा , उ.प्र. उघोग व्यापार प्रतिनिधि म़डल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग , संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले,अरविंद शर्मा, राजीव गर्ग दतियाना वाले, संजय अग्रवाल, अशोक बबली, विजेंद्र गर्ग, सुमित कंसल, विपिन पंसारी, राजीव अग्रवाल ,विपिन अग्रवाल ऋषभ गर्ग ,दीपक बंसल , प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
9 Comments