विवाहिताओं ने लगाया पतियों पर हत्या के प्रयास का आरोप
विवाहिताओं ने लगाया पतियों पर हत्या के प्रयास का आरोप
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो विवाहिताओं ने अलग अलग अपने पतियों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। शराब पीने से रोकने पर पति अभद्रता करते हुए पिटाई भी करता है। कुछ दिन पहले भी जब उसने पति को शराब पीने से रोका, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूट कर वह मायके पहुंच गई।
उधर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसके गांव निवासी व्यक्ति का भांजा तरुण निवासी अमर कॉलोनी ज्योतिनगर दिल्ली अधिकतर गांव में ही रहता था। 31 जनवरी को उसने व आरोपी ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज में कार व 20 लाख रुपये अतिरिक्त मांग कर पति तरुण, सास अनीता, ससुर सुरेश, देवर निखिल व ममिया ससुर अमरीश उर्फ बोबी उत्पीड़न कर उसकी पिटाई करने लगे। पांच सितंबर 2024 को आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गले में पड़ी चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।