विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,महान वैज्ञानिक सी० वी० रमन व अन्य वैज्ञानिकों के योगदान को किया याद
हापुड़।
मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में आज विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने ग्लोबल वार्मिंग चंद्रयान रोबोट्स एसिड रेन ग्रीन हाउस ड्रॉन स्कूल इंफ्रा स्ट्रक्चर मिनी रूम हीटर स्प्रिंकल सिस्टम आदि वर्किंग मॉडल्स बनाए और उनके विषय में जानकारी दी। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के 70 छात्रों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रबंधक सुधांशु माहेश्वरी एवं प्रधानाचार्य पूनम भटनागर ने वर्किंग मॉडल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के अथक प्रयास को सराहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने महान वैज्ञानिक सी० वी० रमन व अन्य पैज्ञानिक के योगदान को याद करते हुए विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाओ सहित पुष्पांजलि अर्पित की।