विघालय के संस्थापक की स्मृति में हास्पिटल को भेंट किया आधुनिक शव फ्रीजर
विधालय के संस्थापक की स्मृति में हास्पिटल को भेंट किया आधुनिक शव फ्रीजर
हापुड़। नगर के प्रमुख विद्यालय के संस्थापक की स्मृति में एक हॉस्पिटल को आधुनिक शव फ्रीजर जनहित में समर्पित किया l
हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक सुयश वशिष्ठ (शानू) ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय देवदत्त शर्मा की याद में बुधवार को आरोग्य हॉस्पिटल के एमडी डॉ पराग शर्मा को एक आधुनिक शव डीप फ्रीजर जनहित में समर्पित किया
उन्होंने बताया कि आज के समय को दृष्टिगत रखते हुए यह फ्रीजर हापुड शहर की जनता के उपयोग मे आएगा। आधुनिक समय को देखते हुए इसकी सर्व समाज मे नितांत आवश्यकता है यह फ्रीजर सर्व समाज के लिए आरोग्य अस्पताल में उपलब्ध है
इस मौके पर पर प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी, सुरेश गुप्ता, आसमा त्यागी, अध्यापक वंदना शर्मा, ओमवीर यादव, अनिता कुमारी, प्रभाकर त्रिपाठी, राहुल मिश्रा ,सुभाष शर्मा ,विनोद शर्मा, कपिल कुमार ,अंकुर शर्मा, ममता शर्मा ,इशू कुमारी, अनामिका शर्मा आदि मौजूद थे।