News
वाहन चोरियों का खुलासा : तीन वाहन चोर गिरफ्तार,एक मयूरी सहित छह बाईकें बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार उनके कब्जे से कब्जे से चोरी की तीन बाईकें , मयूरी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान
तीन वाहन चोरों हापुड़ निवासी आसिफ , मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी चांद व राहत को गिरफ्तार कर हापुड़ से चोरी की गई तीन बाईकें , मयूरी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने हापुड़ के विभिन्न स्थानों से बाईकें चोरी की थी।