वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा महेश वर्मा को अंतर्राष्ट्रीय एक्सिलेंस अवार्ड 2024
हापुड़।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा मिश्र की राजधानी काहिरा में महेश वर्मा को “इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2024” दिया गया। 19 फरवरी, 2024 को काहिरा के इंटरकॉन्टिनेंटल कायरो सेमिरामिस होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में दीवान इंटर कॉलेज, हापुड़ के प्रवक्ता महेश वर्मा को रोमानिया की कोरीना सुजदेया, प्रेसिडेंट रेल्ट्टा तथा मिस्र के डॉ एज़ज़ात हसन और डॉ आलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र, पटका व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हापुड़ से महेश वर्मा को सस्टेनेबल एजुकेशन पर उनके पेपर प्रस्तुतिकरण के लिए भी आमंत्रित किया गया है। मिस्र की एल्गामेली फॉर एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट कम्पनी की मेजबानी में कराए जा रहे इस आयोजन में भारत, रोमानिया, ब्रिटेन, रूस, नेपाल, डेनमार्क, मलेशिया, ट्यूनीशिया, वियतनाम, कांगो और मिस्र सहित विश्व के 14 देशों से आए अनेक शिक्षाविदों ने हिस्सा ले रहे हैं।