लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर 12 जून को कांग्रेस निकालेगी “आशीर्वाद यात्रा” – अभिषेक गोयल
हापुड़। शहर कांग्रेस महासचिव/मीडिया प्रवक्ता गौरव गर्ग ने बताया हैं कि 12 जून दिन बुधवार को हापुड़ शहर में शाम 5 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में “आशीर्वाद यात्रा” निकाली जाएगी। इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव टुक्की मल खटीक और प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर भी उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा नेहरू प्रतिमा से शुरू होकर गोल मार्केट, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार होते हुए सिकंदर गेट स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया हैं कि कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश की हर विधानसभा में यह यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी अपनी विधानसभा में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देने के लिए आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा हैं कि प्रदेश में यह यात्रा 11 जून से 15 जून तक निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं। इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी अपनी विधानसभा में मतदाताओं को धन्यवाद करेंगे।