लायंस क्लब हापुड़ गौरव का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित
हापुड़।लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज विजलवान,इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी विनय मित्तल, वी डी जी 1अशोक मित्तल, वी डी जी 2 विनय सिसोदिया, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी नवनीत कलीवाले ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज विजलवान ने कहा लायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।समाज सेवा एक पुण्य कार्य है।इसके कारण लोग अमर हो जाते हैं उन्हें सदियों तक याद किया जाता है।
अधिष्ठापन अधिकारी अशोक मित्तल ने नई कार्यकारिणी में पारुल जिंदल को अध्यक्ष,डा आराधना बाजपेई को सचिव एवं डा सीमा सिंह को कोषाध्यक्ष पद एवं आरती को पी आर ओ पद की शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था को पारुल जिंदल का नेतृत्व ऊंचाइयों की ओर ले जायेगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा कि वह समाज सेवा के कार्य करते हुए नित नूतन मानदंड स्थापित करेंगीअपने इस गौरव संस्था को गौरव प्रदान करेंगी।
सचिव डा आराधना बाजपेई ने कहा स्वास्थ्य,पर्यावरण,एवं शिक्षा पर कार्य अधिक किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष सिमरन गोयल ने कहा कि पूरे वर्ष साथियों का जो स्नेह मिला वह अवर्णनीय है।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने अशफाक,बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह,राजिंदर लाहिड़ी,स्वामी श्रद्धानंद एवम गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए काव्यपाठ किया।
विशिष्ट अतिथि इनऔगरल ऑफिसर विनय मित्तल ने कहा कि नारी शक्ति द्वारा शहीदों का बलिदान को याद करके नमन करना यह अत्यंत प्रशंसनीय है।संभवतया यह डिस्ट्रिक्ट के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसके लिए उन्होंने पारुल जिंदल ,आराधना बाजपेई ,डा सीमा सिंह एवं आरती को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा भी की।
विशिष्ट अतिथि विनय सिसोदिया ने पारुल जिंदल के कार्यों की सराहना की।
डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी नवनीत कलीवाले ने कहा लायंस क्लब गौरव ने अल्प समय में ही बहुत शानदार प्रोजेक्ट्स किए हैं।
बिजेंद्र गर्ग लोहे वाले,मनीष दुआ,कोमल, केतकी गुप्ता,विशाल मल्होत्रा,अनुज गोयल,पवन अग्रवाल,मनोज गोयल,को सम्मानित किया गया।
पारुल जिंदल,डा आराधना बाजपेई,एवं सिमरन गोयल को इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया गया।
यश ने गणेश वंदना एवं रेखा सिंह ने स्वागत गान प्रतु हत किया। इंजीनियर आयुष बाजपेई ने गीत से सभी का मन मोह लिया।बाद में तीनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जागृति,दीपिका,शालू ग्रोवर,मधु,रेखा, डा सुनीता शर्मा,सुनीता स्वामी,मधु,गरिमा त्यागी,सोना संतोष सुनीता शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।
ललित गोयल,प्रमोद जिंदल,सुशील मित्तल , मयंक, संजीव,सौरभ,सचिन चौधरी,सचिन जिंदल,अरुणेश,संदीप,अनुज गोयल,पवन अग्रवाल,विशाल मल्होत्रा उपस्थित थे।