News
रेलवें पार्क में पढ़ने वालें बच्चों केदांतों की हुई जाँच, टूथपेस्ट व ब्रुश किए वितरित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। एलायंस क्लब(सर्वोत्तम) के तत्वावधान में रेलवे पार्क में एक दांतों की जाँच का निःशुल्क कैंप आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों के दांतों की जांच की गई।
सोमवार को एलायंस क्लब(सर्वोत्तम) ने रेलवे पार्क में पढ़ने वाले बच्चों के दांतों की जाँच हापुड़ के प्रसिद्ध डॉ० अंकित गोयल व उनकी टीम के द्वारा की गई ।
डॉ० अंकित गोयल ने बताया कि काफ़ी बच्चों के दांतों में कीड़ा लगा हुआ है.। उन्होंने सभी बच्चों को टूथपेस्ट की ट्यूब, टूथ ब्रुश व कलर की किट गिफ्ट में दी।
इस प्रोग्राम में प्रधान- माधव बंसल , कोषाध्यक्ष- अरुण अग्रवाल, मंत्री- डॉ० राजेश्वर सिंह, अनिल बाजपेयी, विनोद गुप्ता, महावीर वर्मा व अजय सिंहल उपस्थित थे।