रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते निरस्त हुई ट्रेनों का संचालन शुरू
हापुड़। रेलवे लाइन पर इंटर लॉकिंग कार्य के चलते पिछले चार दिन से निरस्त चल रही राज्यरानी, नौचंदी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया गया।
शाहजहांपुर व लखनऊ के बीच रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने दस से अधिक ट्रेनों का संचालन नौ अप्रैल से 13 अप्रैल तक बंद कर दिया था। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रूककर गुजरने वाली राज्यरानी, काशी विश्वनाथ, अवध आसाम, नौचंदी एक्सप्रेस भी शामिल थीं। हापुड़ से रोजना सैकड़ों यात्री इन ट्रेनों से दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के लिए सफर करते हैं। ट्रेनों के संचालन न होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य पूरा होनेे के केारण निरस्त चल रही ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही परिवर्तित मार्ग से चल रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस का संचालन भी निर्धारित मार्ग से शुरू हो गया है।
3 Comments