रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के अलग अलग मिलें शव,पीएम को भेजा
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के अलग अलग रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेतों पर काम करने जा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिए।
अज्ञात में पंचनामा भरकर
जानकारी के अनुसार बड़ौदा हिंदवान रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों पर काम करने जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पर पहुंचने के बाद रेलवे ट्रैक पर 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं छिजारसी रेलवे ट्रेक पर दोपहर को राहगीरों ने 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।