रिटायर्ड सीओ का निधन,अंतिम यात्रा में शामिल होकर राजनीतिक दलों के नेताओं व अधिकारियों ने दी श्रद्धाजंली
हापुड़़(अमित मुन्ना/मनीष विक्की)।
हापुड़़ के आवास विकास कालोनीं निवासी व रिटायर्ड सीओ जगदीश पाल सिंह अत्रिश का आज बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर राजनीतिक दलों के नेताओं व अधिकारियों ने श्रद्धाजंली दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम हाजीपुर थाना सिंभावली ब्लॉक हापुड़ निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश पाल सिंह अत्रिश उम्र लगभग 81 वर्ष 4 दिन पूर्व अटैक पड़ा था तत्काल उन्हें हापुड़ फ्रीगंज रोड स्थित डॉक्टर थरथानी के यहां एडमिट किया डॉक्टर के द्वारा उपचार आरंभ किया गया दूसरे दिन डॉक्टर के जवाब देने के बाद तत्काल उन्हें मेरठ के धन्वंतरी हॉस्पिटल में एडमिट क्या गया था उनके डॉक्टर के द्वारा स्टंट भी डाल दिया गया था उसके उपरांत भी रात्रि लगभग 10:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है व्यवहारिक व्यवहार कुशल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे । हापुड़ में क्षत्रिय महासभा के भवन का जमीन खरीद कर दिन और रात अपनी निगरानी में निर्माण कराया समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती थी सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे इनके बड़े भाई सेवानिवृत्त डीएसपी युद्ध पाल सिंह की भी मृत्यु हो चुकी है उनका परिवार आगरा में रहता है और इनका पूरा परिवार संजय विहार आवास विकास मेरठ रोड हापुड़ में रहता है मृतक सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश पाल सिंह अत्रिश जी की पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है इनके तीन बच्चे हैं तीनों शादीशुदा हैं बड़े बेटे का नाम विजय सिंह अपने परिवार सहित सहारनपुर रहते हैं छोटे बेटे का नाम अजय सिंह संजय विहार आवास विकास मेरठ रोड हापुड़ में अपने परिवार सहित रहते हैं एक बेटी जो शादीशुदा है वह अपने परिवार सहित झांसी मैं रहती है उनकी सब यात्रा उनके निजी निवास से शुरू होकर स्वर्ग आश्रम रोड स्थित श्मशान घाट पर पूरी हुई और वहीं पर ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी विजयपाल आढती ,राष्ट्रीय लोक दल एवं समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी गजराज सिंह, चौधरी शीशपाल सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद संजय चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, सेवानिवृत्त डीएसपी विजय सिंह, सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान, सेवानिवृत्त निरीक्षक हेमराज पुंडीर ,डॉक्टर बिशन सिंह तोमर, सत्यवीर सिंह गहलोत,संघ परिवार से नानक चंद , सोहन पाल सिंह तोमर ,विजय सिंह, अजय सिंह प्रमोद जिंदल ,सत्येंद्र कुमार ,अमित नागर, प्रभु पाल , जयवीर सिंह ,नीरज सिंह ,बॉबी पाठक दीनू सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।
8 Comments