राधापुरी, सूरजगंज ,सबली , रेलवे रोड़ सहित जनप द में मिलें 126 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में गुरुवार को हापुड़ के सबली,राधापुरी , पक्काबाग, शिवपुरी, पटेलनगर, रेलवे रोड़ सहित जनपद में 126 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिलुखवा के मौ० छिददापुरी, मौ० जटपुरा ,मौ० खेड़ा ,मौ० मोहन नगर, ग्राम परतापुर ,चण्डी मन्दिर पिलखुवा,
मौ० बीचपटटी, ग्राम लाखन ,मौ० छिपीवाड़ा , ग्राम बझेड़ा खुर्द ,मौ० किशनगंज ,रेलवे रोड़ पिलखुवा पीपीसी पिलखुवा ,ग्राम सिवाया , ग्राम ढीकरी , ग्राम खिचरा , ग्राम गालन्द ,ग्राम धौलाना ,एनटीपीसी ,सालासर जिन्दलनगर ,बस स्टेण्ड पिलखुवा ,मौo दिनेश नगर ,मौo शिवाजीनगर, हापुड़ के ग्राम रसूलपुर ,छज्जूपुर की मढैया ,ग्राम बनखण्डा,न्यू शिवपुरी, मौ० संजय विहार ,मौ० अमृत विहार ग्राम सिमरौली ,ग्राम बाबूगढ़ मौ० साकेत कॉलोनी ,मौ० देवलोक हापुड़ ,मौ० हरजसपुरा ,ग्राम शाहपुर जटट पुलिस लाईन आवास परिसर ,ग्राम पूठा हुसैनपुर ,थाना हाफिजपुर आवास परिसर ,कोटला मेवातियान ,मौ० कविनगर ,माधापुर मौज्जमपुर , मौ० राधापुरी ,इन्द्रलोक कॉलोनी ,ग्राम सबली ,मौ० पक्काबाग ,ग्राम उपेड़ा ,सिम्भावली होली गेट गढ़, ग्राम सालारपुर ,ग्राम भदस्याना ,ग्राम अल्लीपुर ,मौ० राजीव नगर , खेड़ा सिम्भावली ,पानी की टंकी सामने, गढ़
चौपला गढ़, हापुड़ के
न्यू पटेलनगर हापुड़ में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 1, लाल कोठी हापुड़ में 1, एसडीए स्कूल हापुड़ में 1, श्रीनगर हापुड़ में 3, रघुवीर गंज हापुड़ में 1. मेरठ रोड हापुड़ में 1, शिवलोक हापुड़ में 1, वैशाली कॉलोनी हापुड़ में 3, गढ़मुक्तेश्वर दौतई में 1, कोठीगेट हापुड़ में 1, फतेहपुर मतनौरा में 1, सराय चांद खा हापुड़ में 3, साकेत कॉलोनी गढ़ रोड हापुड़ में 1, कृष्णगंज पिलखुवा में 2, आर्यनगर हापुड़ में 1, श्यामनगर में 1, शाहपुर फगौता में 1, बक्सर में 1 तथा रामा इंटरनेशनल स्कूल में 1 ,डहाना धौलाना में 1, पोस्ट ऑफिस बाबूगढ़ में 2, नई मंडी हापुड़ में 1,हापुड़ में 2, दशमेशनगर हापुड़ में 1, संजय विहार कॉलोनी में 2, पक्का बाग हापुड़ में 1, पोस्ट ऑफिस हापुड़ में 5, मंडी हापुड़ में 1, नवीकरीम हापुड़ में 1, कोरोना मरीज मिलें है।
9 Comments