रंजिश के चलते महिला के अश्लील फोटो एडिट कर पति को भेजें, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने युवक और उसके भाई पर फोटो वायरल करने व पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसने गैर जाति के युवक से परिवार की रजामंदी से शादी की थी। जिसे लेकर गांव का ही रहने वाला युवक उससे रंजिश मानने लगा। अब युवक ने सोशल मीडिया से उसके फोटो ले लिए, जिन्हें अश्लील बनाकर उसके पति के फोन पर भेज दिए। इतना ही नहीं आरोपी बार-बार उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करता है, जिसका विरोध करने पर उसे धमकी भी देता है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। इस प्रकरण में आरोपी का भाई भी उसकी मदद कर रहा है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।